Search

सच्ची नीयत -True intention

सच्ची नीयत
एक रात की बात है एक चोर किसी घर मेँ सेंध लगा रहा था । घर के मालिक ने एक कुत्ता पाल रखा था । चोर को देखते ही वह जोर-जोर से भोंकने लगा। चोर ने उसको चुप करने के लिये एक रोटी का टुकडा फेंक दिया।
images?q=tbn%3AANd9GcQlKeecyxj UZzrfpG sDgeXS3ifcVa4OF
मुझें तुम इस घूस से चुप नहीं कर सकते। यदि मैं भौकना बंद करूँगा तो अपने मालिक के प्रति अकृतज्ञ सिद्ध होऊँगा और दूसरी बात यह है कि यदि इस समय भौंककर अपने मालिक को नहीं जगा देत्ता हूँ तो तुम सारी वस्तुएँ ढो ले जाओगे मेरा मालिक किस प्रकार मेरा भरण-पोषण कर सकेगा। कुत्ता भोंकता रहा । चोर की दाल नहीं गल सकी और कुत्ते की  ईमानदारी ने मालिक के धन की रक्षा की ।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply