Home Satkatha Ank कर्त्तव्य पालन का महत्व – Importance of duties

कर्त्तव्य पालन का महत्व – Importance of duties

4 second read
0
0
86
Kartavya Palan Ka Mahtav
कर्त्तव्य पालन का महत्व

मद्रास प्रान्त मेँ एक रेल का पायंटमैन था । एक दिन वह पायंट पकड़े खडा था । दोनों ओर से दो गाडियों पूरी तेजी के साथ आ रही थीं । इसी समय भयानक काला सर्प आकर उसके पैर में लिपट गया । सर्प को देखकर पायंटमैन डरा । उसने सोचा- मैं साप को हटाने के लिये पायंट छोड़ देता हूँ तो गाडियों लड़ जाती हैं और हजारों नर-नारियों के प्राण जाते हैं ।
why is it important to know your responsibilities
Importance of Duties
नहीं  छोड़ता तो साँप के काटने पे मेरे प्राण जाते हैं। भगवान ने उसे सदबुद्धि दी । क्षणभर में ही उसने निश्चय कर लिया कि सर्प चाहे मुझे डस ले पर मैं पायंट छोड़कर हजारों नर-नारियों की मृत्यु का कारण नहीं बनूँगा। वह अपने कर्तव्य पर दृढ रहा और वहाँ से जरा भी नहीं हिला।

जिन भगवान ने  उसे सद बुद्धि दी उन्होंने ही उसे बचाया। गाडियो की भारी आवाज से डरकर साँप उसका पैर छोड़कर भाग गया। पायंट मैन की कर्तव्य निष्ठा से हजारों मनुष्यों के प्राण बच गये । जब अधिकारियों को यह  बात मालूम हुईं, तब उन्होंने पायंट मैन को पुरष्कार  देकर सम्मानित किया । ‘

Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Satkatha Ank

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…