Home Hindu Fastivals यमराज की कहानी – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

यमराज की कहानी – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

9 second read
1
0
93

यमराज की कहानी 

एक साहूकार और साहूकारनी थे। दोनों भगवान शंकर की पूजा किया करते थे उनके घर में कोई संतान नहीं थी। एक दिन पार्वतीजी शंकर भगवान से बोली-हे नाथ! यह आपकी कितनी पूजा करते हैं आप इन्हें कुछ दो। भगवान शंकर बोले कि यह पुत्र के लिए पूजा करते हैं पर इनके भाग्य में संतान नहीं है। पार्वतीजी नहीं मानीं। बोलीं-नाथ! इन्हें एक पुत्र अवश्य देना पड़ेगा। 
images%20(16)
भगवान बोले-अच्छा में इन्हें एक पुत्र दे दूंगा पर उसकी आयु सिर्फ बारह वर्ष की होगी। यह सब बातें साहूकार सुन रहा था। उसे यह सुनकर न खुशी हुई न गम हुआ। वह घर चला गया। साहूकारनी के नो महीने बाद पुत्र पैदा हुआ। घर में खुशियां मनाई गई पर साहूकार को कोई खुशी नहीं हुई। बेटा बड़ा हुआ तो साहूकारनी बोली-मैं तो अपने बेटे का ब्याह करूंगी। साहूकार ने बहुत मना किया पर साहूकारनी नहीं मानी तो साहूकार ने साहूकारनी को बता दिया कि हमारे पुत्र की आयु सिर्फ बारह वर्ष की है। तो वह बोली कोई बात नहीं इसकी शादी करके अपने मन की तो निकाल लूं। साहूकार ने बेटे की शादी कर दी। बहू घर में आ गई उन्होंने बहू को सारी बात बता दी कि तेरे पति की आयु सिर्फ बारह वर्ष की है। बहू बोली कोई बात नहीं पिताजी मेरे भाग्य में जो होना था हो गया अब हम तीनों मिलकर पूजा करेंगे। तीनों मिलकर पूजा करने लगे। पुत्र की बारह वर्ष की आयु पूरी हो गई। यमराज साहूकार के बेटे को लेने आए तो  साहूकार बोला-मेरा पुत्र तो अपनी पत्नी के पास है। 
वह उसकी पत्नी के पास गया तो वह बोली -अभी तो मेरे पति ने कोई सुख नहीं देखा, मेरे पति की इतनी ही आयु थी वो भोग चुका। वह बोली-भगवान कोई ऐसा उपाय बताओ जिससे इनकी आयु बढ़ जाए। यमराज बोले-वो क्या होता है? भगवान बोले -यमराज का काला कम्बल, लोहे का तसला, सवा पांच रूपये उठाकर रख दे। वर्ष पूरा होने के बाद दे दो। इसकी आयु लम्बी हो जाएगी। बहू ने ऐसा ही किया। उसके पति की आयु लम्बी हो गई। बोली -यमराज की जय।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Hindu Fastivals

One Comment

  1. Nakliyeci

    September 15, 2023 at 4:45 am

    Its such as you learn my mind! You appear to grasp a lot about this, such as you wrote the book in it or something.

    I think that you can do with some % to drive the message home a little bit, but other than that,
    that is excellent blog. A fantastic read.

    I’ll certainly be back.

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…