Home Hindu Fastivals काँवड़ सम्बन्धी कुछ नियम – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

काँवड़ सम्बन्धी कुछ नियम – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

2 second read
0
0
128

काँवड़ सम्बन्धी कुछ नियम 

ब्रह्मचर्य का पालन करें। जमीन अथवा तख्त पर सोना वर्जित माना गया है। ७ रास्ते भर बोल बम-बोल बम का उच्चारण करें एवं सांयकाल को भजन-कीर्तन करें। ७& अपने संगी-साथी कांवडियों की सहायता करें। ७ काँवड को हमेशा ऊँचे और स्वच्छ स्थान पर ही रखना चाहिए। ७. प्रातःकाल और सांयकाल को काँवड की आरती करनी चाहिए। ७ बोल बम का नारा लगाते हुए काँवड उठाते समय हमेशा काँवड दाहिने कन्धे पर ही रखें। ७ काँवड को दायें कनन्‍्धे से बायें कन्‍धे पर रखते समय काँवड को पीछे से ले जाएं। सिर के ऊपर से नहीं ले जाना चाहिए। ७ भोजन, नींद, एंव शोच के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए। ७ काँवडिये को अपना मन शुद्ध रखना चाहिए और मन में सच्ची श्रद्धा व लग्न होनी चाहिए। ७ काँवडियों को चाहिए कि वे रास्ते में तेल, साबुन, कंघा आदि द का इस्तेमाल न करें। ‘ चारपाई पर न बेठें ओर न ही शयन करें। चमडे का सामान भी साथ में नहीं रखना चाहिए। ७ मदिरापान व नशा नहीं करना चाहिए। ह । ७ किसी की बराई नहीं करनी चाहिए।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Hindu Fastivals

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…