Search

रामनाम से शराब की आदत भी छूटी

रामनाम से शराब की आदत भी छूटी
एक मुंशी जी थे। वे थे तो बड़े अच्छे ओहदे पर, पर थे पुराने पियक्कड़। शराब से जो हानि होती है वह तो विख्यात है। सारा धन और माल साफ होने लगा।
awesome hindi story
एक दिन काशी के प्रसिद्ध योगी महात्मा श्रीश्यामाचरण लाहिड़ी से इनकी मुलाकात हुई। उन्होंने बतलाया, ‘भाई ! राम नाम कहा करो, और कोई रास्ता नहीं है।’ मुंशी जी ने वैसा ही किया। फिर क्या था, सदा के लिये बोतल से छुट्टी मिल गयी।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply