Home Satkatha Ank अन्त मति सो गति- Last moment

अन्त मति सो गति- Last moment

1 second read
0
0
177
Ant Mati So Gati
अन्त मति सो गति
सौराष्ट्र में थानगढ़ नामक छोटे से गाँव में बेचर भक्त नामक एक सरल हृदय परम भक्त रहते थे। इनके घर एक बार एक साधु आये। उन्हें द्वारका जी जाना था। जाते समय वे कपड़े में लपेटी हुई एक छोटी-सी पुस्तक बेचरजी को यह कहकर दे गये कि, ‘तुम इसको अपने पास रखो, मैं द्वारका से लौटकर ले लूँगा।”
बहुत दिन हो गये महात्माजी लौटे नहीं, तब बेचर भक्त ने विचार किया कि महात्माजी आये नहीं, देखें इसमें क्या है। भक्तजी ने कपड़ा खोलकर पुस्तक देखी तो उसमें एक छोटा-सा साप का बच्चा दिखलायी दिया। उन्होंने उसे सँडासी से पकड़कर दूर फेंक दिया पर थोड़ी ही देर में वह फिर आकर पुस्तक पर बैठ गया।
Ant Mati So Gati Last Moment awesome story in hindi
इस पर भक्तजी के मन में आया कि इसमें कोई रहस्य अवश्य होना चाहिये। उन्होंने पुस्तक का जिल्द तोड़कर देखा तो उसमें पाँच रुपये थे। भक्तजी ने रुपये निकालकर पुस्तक से अलग रख दिये, तो क्या देखते हैं कि सर्प का बच्चा तुरंत पुस्तक से हटकर रुपयो पर आ बैठा। इससे बेचर भक्त के मन में यह संदेह हुआ कि कदाचित् उन साधुजी का देहान्त हो गया हो और रुपयों र्में बासना रहने के कारण अन्तकाल में रुपयों में मन रहा हो तथा इसी से वे सर्प हो गये हों।
तब भक्तजी ने हाथ में जल लेकर संकल्प किया कि ‘महाराज जी ! आपकी यदि इन रुपयों में वासना रही हो तो इन पाँच रुपयों में सवा रुपया अपनी ओर से और मिलाकर मैं साधुओं को भोजन करा दूँगा।’ यों कहकर उन्होंने जल नीचे छोड़ दिया। सर्प का बच्चा जल छोड़ते ही तुरंत वहीं मर गया।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Satkatha Ank

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…