राधाष्टमी व्रत (महालक्ष्मी पूजन)
राधा जी का जन्म भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को हुआ इसलिये यह दिन राधाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राधा कृष्ण की पूजा की जाती हे। राधाजी को पंचामृत से स्नान कराकर उनका श्रृंगार करके, भोग लगाया जाता है। उसके बाद धूप, दीप, फूल आदि से आती उतारी जाती हे।