माला री तेरा जपना कठिन है, माला री तेरा भजना कठिन है। सास, ससुर और पति अपने की, इन तीनों की सेवा कठिन है। माता-पिता और गुरु अपने की, इन तीनों की आज्ञा कठिन हे। चाँद-सूरज ओर नौ लाख तारे, इन तीनों का मिलना कठिन हे। गगा-यमुना और त्रिवेणी, इन तीनों का बहना कठिन है।