महाशिवरात्रि
यह भगवान शिव का अत्यत महत्वपूर्ण व्रत है। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि का व्रत आता है। इस दिन शिवजी और पार्वतीजी की पूजा करें। रोली, मौली, चावल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, चन्दन, दूध, दही, घी, चीनी, शहद, फल-फूल, कमलगटूटा, धतूरा, बेलपत्र, प्रसाद, दक्षिणा चढ़ाकर धूप दीपक जलाकर रात को जागरण करें। तब ब्राह्मण से पूजा पाठ करवायें। चार बार आरती करें। शिवजी का भोग लगाकर सबको प्रसाद बांटें।