Home Satkatha Ank भगवन् नाम से रोगनाश – Destruction of disease by name of God

भगवन् नाम से रोगनाश – Destruction of disease by name of God

8 second read
0
0
82
Bhagwan Naam Se Rog Naas
भगवन् नाम से रोगनाश
कुछ वर्ष पूर्व की घटना है। एक सेठ जी गाँजा पीने की आदत से लाचार थे। वे एक बार एक संन्यासी के पास गये और भगवत्-मार्ग में लगने की तदबीर पूछने लगे। जब स्वामी जी को गाँजा की बात मालूम हुई, तब उन्होंने सेठ जी से बात तक भी न की और उन्हें बिदा कर दिया। दूसरे दिन सेठ जी आकर रोने लगे। स्वामी जी ने कहा-‘तुम रात को सोने के पूर्व दस हजार भगवन्नाम ले लिया करो। आश्चर्य! थोड़े ही दिनों में उनकी यह बुरी आदत बिलकुल छूट गयी।
Destruction of disease by name of God awesome story in hindi
डाक्टरों ने एक विद्वान् सज्जन के खंखार की परीक्षा कर यक्ष्मा घोषित कर दिया। अब तो वे बेचारे क्षयरोग के आतड्क से लगे गलने और लगे जगह-जगह की ख़ाक छानने। सभी प्रमुख डॉक्टर-वैद्यों की शरण में गये और उन सबकी चिकित्सा करायी, पर वह सब निष्फल गयी। एक दिन निराश होकर वे घर से भाग निकले। थोड़ी ही दूर गये थे कि थक गये और हार कर गिर पड़े।
उसी रास्ते से कुछ वैष्णव साधु जा रहे थे जो चिमटे बजा-बजाकर जोर-जोर से ‘सीताराम सीताराम’ गा रहे थे। इन सज्जन ने भी पूरी शक्ति लगाकर ‘सीताराम सीताराम’ कहना शुरू किया। अब वे ‘सीताराम’ मन्त्र- जप की शरण हो गये। पता लगने पर घर वाले उन्हें उठाकर घर लाये, पर उन्होंने ‘सीताराम’ कहना नहीं छोड़ा। कुछ ही दिनों बाद उनकी हालत सुधरने लगी और वे बिलकुल ठीक हो गये।
तदनन्तर उन्होंने इस सीताराम के अतिरिक्त किसी भी डॉक्टर-वैद्य की औषध को-जिसे वे जहर कहते थे, कभी न लेने की ही शपथ कर ली
एक आदमी के सिर में भयानक पीड़ा थी। वह दर्द के मारे कराह रहा था उसको एक दूसरे मित्र ने राम-राम कहकर कराहने की सम्मति दी। पता नहीं उसने क्या किया? पर एक दूसरे सज्जन ने उसे ध्यान में रख लिया, क्योंकि उन्हें भी सिर-दर्द होता था । अब जब उन्हें सिर-दर्द होता, तब वे रामनाम का प्रयोग आरम्भ कर देते। उन्हें तत्काल लाभ होने लगा। अन्त में इस रोग ने उनका पिण्ड ही छोड़ दिया। -जा० श०
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Satkatha Ank

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…