Search

देवी जी के दर्शन-Devi’s darshan.

देवी जी के दर्शन
एक महात्मा थे। वे एकान्त में देवी जी की पूजा करते थे। एक दिन जब वे पूजा कर रहे थे उनके मन में आया कि माता मुझे दर्शन दें। उसी समय उनको दिखायी कि एक बिल्ली साड़ी पहनकर पिछले दो पैरों से चल पड़ा रहा है।
devi%2Bji%2Bke%2Bdarshan
एक बार तो उनको डर लगा फिर उन्होंने माता से प्रार्थना की कि ‘माँ! अपने पुत्र को इस प्रकार मत डराओ।” उसी समय बिल्ली देवी के रूप में प्रकट हो गयी और उनका चढ़ाया हुआ नैवेद्य देवी जी ने ग्रहण कर लिया।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply