चौबारा
काहे की ईंट काहे का रोड़ा
पथ्वारी माता का चुनिये चौबारा
श्री ठाकुर जी का घुनिये चौबारा
तुलसा सालगराम का चुनियो चौबारा
पाँचों पाण्डवों छठे नारायण का चुनिये
गणेश लक्ष्मी का चुनिये चोबारा
राई दामोदर का चुनिये चोबारा
महादेव पार्वती का चुनिये चोबारा
विष्णु लक्ष्मी का चुनिये चोबारा
राधा रुकमन का चुनिये चोबारा
गंगा जमना का चुनिये चोबारा
चाँद सूरज का चुनिये चोबारा
नौ लाख तारों का चुनिये चोबारा
राम सीता का चुनिये चौबारा
शेराँ वाली का चुनिये चोबारा
तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का चुनिये चोबारा
अपनी काया का चुनिये चोबारा
भूले-बिसरे का चुनिये चोबारा
ताता सा पानी तेल उबटना पथवारी माता का नहान संजोया इसी तरह सब का नाम लेना है। पाट पीताम्बर टसरी की धोती पथवारी माता को वस्त्र दीजे इसी तरह सभी देवी-देवताओं का नाम लेना है। घिस-घिस चंदन भरी है कटोरी पथवारी माता को तिलक लगाओं इसी तरह सभी देवताओं का नाम लेना हेै। मोती चूर मगध के लड्डू पथवारी माता को भोग लगाओ इसी तरह सभी देवी-देवताओं के नाम लेने हैं। बागा जाऊँ फूररे लाऊँ पथवारी माता को फूल चढाऊँ इसी तरह सभी देवी-देवताओं के नाम लेने हें। एक रुपये के मैंने टके रे मँगाये पथवारी माता को दक्षिणा चढाओ इसी तरह सभी देवी-देवताओं का नाम लेना है।