चन्द्र छठ
चन्द्र छठ भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की षष्ठी को हलषष्ठी और चंद्र छठ मनायी जाती है। इसका व्रत कुंवारी लड़कियां रखती हैं। इस ब्रत में खाना-पीना नहीं होता।
चन्द्र छठ का ब्रत कैसे करें
इस ब्रत को करने की विधि इस प्रकार है-एक पटरे पर जल का लोग रखकर उस पर रोली छिड़ककर सात टीके लगाये जाते हैं। एक गिलास में गेहूँ रखे जाते हैं और इसके ऊपर अपनी श्रद्धानुसार रुपये रखते हैं।
हाथ में गेहूँ के सात दाने लेकर कहानी सुनते हैं। इसके बाद चंद्रमा को अर्ध्य देते हें। गेहूँ तथा रुपये ब्राह्मण: को देते हे चन्द्रमा को अर्ध्य देने के बाद लड़कियाँ व्रत का नियम पालन करती है ।