बहुला चौथ
बहुला चोथ भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की चौथ को ब्रत करके मनायी जाती है। इस ब्रत में पुत्रों की रक्षा और मंगल कामना के लिये माताए ब्रत करती हैं। इस दिन केवल गेहूं-चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। गौ के दूध पर उसके बछड़े का अधिकार माना गया है। गाय तथा सिंह की मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करने की प्रथा चली आ रही