Search
चेतावनी गजल ५० 
टूक जिंदगी बंदगी कर ले। 
क्या माया मद मस्ताना रे ।
रथ गाड़ी सुखपाल पालकी।
हाथी घोड़े नाना रे।
सबका छोड़ काठ की घोड़ी,
इनी
चढ़ जाबे शमशामा रे।
पिताम्बर,
जरी
तू तो गजी चार गज ओढ़े,
पाट
कर तदबीर आखिरी खरच को,
वाफतवाना रे।
भरा रहे तोशखाना रे ।
मुकाम मिले
मंजिल दूर की जाना रे।
नहिं,
चौकी हाट दुकाना रे ।
जात जनक की,
नहीं पीछे
पछताना रे ।
कहैं कबीर चल जो कर यह,
रे।
वहीं पीछे पछिताना
जो कर यह,
घोड़ा यह मै दाना रे ।
मारग मोंहि
जीते जी ले
कहैं कबीर चल
46 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply