Search

उत्तर की ओर सिर रखकर सोना वर्जित क्‍यों? – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

उत्तर की ओर सिर रखकर सोना वर्जित क्‍यों? 

हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मृतक का सिर उत्तर दिशा की ओर रहता है। वैज्ञानिक मतानुसार उत्तरी श्रुव चुम्बकीय क्षेत्र का सबसे शक्तिशाली ध्रुव है। उत्तर ध्रुव के तीव्र चुम्बकत्व के कारण, मस्तिष्क की शक्ति नष्ट हो जाती है अतः उत्तर की ओर सिर करके सोना वर्जित कहा जाता है।
मृत्युकाल के समय मनुष्य को उत्तर की ओर सिर करके इसलिए लिटाते हैं कि प्राणों का उत्सर्ग दशम द्वार से हो। चुम्बकीय विद्युत प्रवाह की दिशा दक्षिण से उत्तर की ओर होती हे।
कहते हें मृत्यु के पश्चात भी कुछ क्षणों तक प्राण मस्तिष्क में रहते हैं। अत दिशा में सिर करने से ध्रुवाकर्षण के कारण प्राण सरलतापूर्वक निकल जाते है। क्‍
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply