Home Satkatha Ank भगवत्प्राप्ति के लिये कैसी अपेक्षितव्याकुलता-What is the expected fulfillment of God.

भगवत्प्राप्ति के लिये कैसी अपेक्षितव्याकुलता-What is the expected fulfillment of God.

2 second read
0
0
108
Bhagwat Prapati
भगवान प्राप्ति के लिये कैसी अपेक्षित
 
व्याकुलता एक
शिष्य ने अपने
गुरु से पूछा
भगवन्! भगवत्प्राप्ति के
लिये किस
प्रकार की व्याकुलता
होनी चाहिये
गुरु  मौन रहे।
शिष्य भी
उनका रुख
देखकर शान्त
रह गया  दसरे दिन स्नान के समय
गुरुशिष्य ने
एक ही
साथ नदी में गोता
लगाया।
what is expected fulfilment of god awesome story in hindi
 
गुरु ने
शिष्य को पकड़कर
एका एक  जोर से पानी में
दबाया। वह
बड़े जोर से
छटपटाया और किसी
प्रकार तड़पकूद
मचा बाहर
निकल आया। स्वस्थ होने पर गुरु ने
पूछा-‘पानी से
निकलने के लिये कितनी आतुरता
थी तुम्हारे
मन में शिष्य बोला-‘बस,
एक क्षण
और पानी में
रह  जाता तो
मर ही
गया था
 
गुरु ने कहा-‘बस,
जिस क्षण
संसार रुपी जल से  बाहर
निकलकर अपने
परम प्रियतम
प्रभु से मिलने के लिये
यों ही
व्याकुल हो
उठोगे, उसी
क्षण तुम्हारी  व्याकुलता उचित रूप में
व्यक्त होगी
और वह
प्रभु को  प्राप्त करा
सकेगी।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Satkatha Ank

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…