ढूढ का उद्यापन
अगर किसी के इसी साल में लड़का हुआ हो तो ढूढ का उद्यापन करना चाहिए। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को उद्यापन कर पीहर से नेग आयें। आप पीला ओढ़ना पहन लें, सफेद कपडे बच्चों को पहनाएं, एक सेर सिंघाड़े व बताशे की ढेरी कर लें। रोली, चावल चढाएं, जल का छींटा दें। उसके ऊपर रुपये रखकर हाथ फेरकर सासूजी के पैर छूकर दें।