श्री श्याम धुनी
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।।
नीला घोड़ा लाल लगाम। जा पे बेठे बाबा श्याम॥
जग में सुंदर हैं दो नाम, जय श्री श्याम बाबा जय हनुमान। जो भी आए खाटू धाम। पहली बार में बनते काम।॥
जो भी बोले जय श्री रामा उसके कष्ट हरेंगे श्याम।
मिलकर बोलो बाबा श्याम। सोए भाग्य जगा दे श्याम॥
हारे के हैं साथी श्याम। हार बदल दें जीत में श्याम।।
अर्ज मेरी ये ही घनश्याम। हमें बुलाना खाट धाम॥
जिसने तुमको ध्याया श्याम। जग में तुमने दिया हैं नाम॥ सुन बाबा मेरा पैगाम। मुझे बुलाना खाटू धाम।
भज लो भक्तों एक ही नाम। जय श्री श्याम जय श्री श्याम