Search

Sri Lakshmi Kavach – श्री लक्ष्मी कवच – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

Sri Lakshmi Kavach – श्री लक्ष्मी कवच

Sri Lakshmi Kavach – पद्मा मेरे मस्तक कर रक्षा करे। हरिप्रिया कण्ठ की रक्षा करें। लक्ष्मी नासिक की रक्षा करें। कमला नेत्र की रक्षा करें। केश्वकान्ता केशों की कमलाया कपाल की, जगज्जननी दोनों कपोलों की और सम्पत्प्रदा सदा स्कन्ध की रक्षा करें।ऊँ श्रीं पद्माये स्वाहा वक्ष :स्थल को सदा सुरक्षित रखे। श्री देवी को नमस्कार है, वे मेरे कंकाल तथा दोनों भुजाओं को बचावें।
ऊँ हीं श्रीं लक्ष्म्मे नम:चिरकाल तक निरन्तर मेरे पैरों का पालन करे।
ऊँ हीं श्रीं नम: पद्मायै स्वाहा नितम्ब भाग की रक्षा करे। ऊँ श्रीं महालक्ष्म्ये स्वाहा मेरे सर्वाग की सदा रक्षा करे। ऊँ हीं श्री क्लीं महालक्ष्म्य स्वाहा सब ओर से सदा मेरा पालन करो।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply