Search

श्री भगवान्‌ जगन्नाथ रथोंत्सव

JAGANNATH RATH YATRA

श्री भगवान्‌ जगन्नाथ रधोत्सव

श्री जगदीश यात्रा जगन्नाथ पुरी में आषाढ शुक्ल की द्वितीया को निकलती है। इस रथ यात्रा में जगन्नाथजी का रथ, बलभद्र जी का रथ एवं सुभद्र का रथ भी सम्मिलित किया जाता हे। जगननाथजी का रथ 45 फुट ऊँचा और 35 फुट लम्बा तथा 35 फुट चौडा होता है। बलभद्र जी का रथ 44 फुट और सुभद्रा का रथ 43 फुट ऊँचा होता है।

shree bhagwan jagannath rathothsav
जगननाथजी के रथ में 16 पहिये तथा बलभद्र जी एवम्‌ सुभद्रा के रथ में 12-12 पहिये लगे होते हैं। ये रथ प्रतिवर्ष नए बनाए जाते हैं। इन रथों को मनुष्य रींचते हैं। मंदिर के सिंहद्वार पर बेठकर भगवान जनकपुरी की ओर रथ यात्रा करते हैं। जनकपुरी पहुंचकर तीन दिन भगवान पुनः जगन्नाथपुरी लौट आते हे। इस मंदिर की मूर्तियों को वर्ष में एक बार मंदिर से बाहर निकाला जाता हे।

Bhagwan Jagannath
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply