मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी मोक्षदा एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है। इस दिन दामोदर भगवान की पूजा की जाती है। पूजा में दामोदर भगवान को धूप, दीप, नेवेद्य आदि पूजा पदार्थों से करनी चाहिए और भक्तपूर्वक दामोदर भगवान की कीर्तन और जागरण आदि करना चाहिए। उनसे यह प्रार्थना करनी चाहिए
गोविन्द मेरी यह प्रार्थना है, भूलूं न मैं नाम कभी तुम्हाग
, निष्काम होके दिन रात गाऊँ, गोबिन्द दामोदर माधवेति॥।
गोविन्द दामोदर माधवेति, हे कृष्ण! हे यादव! हे सखेति॥