अपमृत्यु ( दुर्घटना ) टालने का मंत्र
धनतेरस के दिन परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने नाम से दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके यमराज की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाकर निम्न मंत्र पढ़ें
मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह।
त्रयोदश्यां दीपदानातू पूर्यज: प्रीयतां मम।।
मृत्यु काल में जंजीर ओर दण्ड धारण किये हुए ओर भैंरो पर सवार सूर्य पुत्र यमराज मैं आपको त्रयोदशी के दिन दीपदान कर रहा हूं। अपमृत्यु (दुर्घटना) से मेरी रक्षा कीजिये, इससे मुझे बचाइये।