Search

क्रार्तिक स्‍नान – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

क्रार्तिक स्‍नान 

असोज उतरा कार्तिक लाग्या,
कर  पूरन स्नान कार्तिक,नहाइयों
दोड़ी तो दौड़ी राधा गई है मायडपे
सुनयो माय5 म्हारी बात कार्तिक नहाइयों
 तुम तो है राधा प्यारी बहुत लाडली
तुम से तो उठा ही ना जाये कार्तिक नहाइयो
दौड़ी तो दौड़ी राधा गई है सास पे 
सुनयो सासूजी म्हारी बात कार्तिक नहाइयो
तुम तो हे राधा बहूअ5 बहुत ही न्यारी
कैसे सवेरे उठ नहाओ कार्तिक नहाइयो
दौड़ी तो दौड़ी राधा गई है किशन पे
सुनयो मनमोहन म्हारी बात कार्तिक नहाइयो 
कार्तिक नहाना राधे बहुत ही कठिन है 
कार्तिक नेम अपार कार्तिक नहाइयो 
तीस  दिना के राधा तीस ब्रत होवें 
तीस ही विप्र जिमव कार्तिक नहाइयो 
तीस ही दिवले राधे तीस ही लड्डू 
तीस ही गऊओं का दान कार्तिक नहाइयो 
धरती का सोना राधे एक छकिया भोजन 
कार्तिक नेम अपार कार्तिक नहाइयो 
तीस दिना के कृष्णा ब्रत करूंगी 
तीस ही विप्र जिमाऊँ कार्तिक नहाइयो 
तीस ही लड्डू कृष्णा तीस ही दिवले
कर लूँगी गऊओं का दान कार्तिक नहाइयो
धरती पे सोऊँ कृष्णा एक छकिया भोजन 
कर लूंगी नेम अपार कार्तिक नहाइयो
images%20(9)
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply