Home Aakhir Kyon? असल की नकल करने से असल का अभाव-imitation of the original lacks the original Dharmik kahani

असल की नकल करने से असल का अभाव-imitation of the original lacks the original Dharmik kahani

3 second read
0
0
80
Asl ki nakal karne se e1703523248908

असल की नकल करने से असल का अभाव 

रावण ने जब राम का, रूप लिया था धार। 
माता के तुल्य लंका में, देखी सारी नार॥ 
रावण के सभी साथियों ने कुम्भकरण के महल में जाकर नाना प्रयत्न करके-जगाया। कुम्भकरण के जागने पर रावण ने कहा-हे भाई! ऐसी नींद किस काम की जिससे सोने लंका खाक हो रही हो तुम्हारे सोते रहने के कारण सर्पनखा के नाक कान कट गये और पुत्र मेघनाथ मारा गया। रावण की घबराहट देखकर कुम्भकरण व्याकुल होकर बोला-भाई साहब, ऐसी कौन सी विपत्ति आ गई, जिससे सूर्पनखां बहिन के नाक-कान कट गये और मेघनाथ मारा गया।
असल की नकल करने से असल का अभाव-imitation of the original lacks the original Dharmik kahani
रावण ने पंचवटी से लेकर वर्तमान तक की समस्त घटना सुनाते हुए कहा कि सीता मेरे कब्जे में नहीं आ रही है। कुम्भकरण बोला–स्त्रियाँ तो जेवर की भूखी होती हैं, तुमने सीता को जेवरों का लालच क्‍यों नहीं दिया? रावण ने उत्तर दिया कि मैंने तो सीता के सामने सोने की लंका तक रख दी परन्तु उसने लंका की तरफ देखना तो दूर रहा, उसने थूका तक नहीं। मैं जब भी उसके पास जाता हूँ, वह अपने मुख से राम नाम का ही उच्चारण करती रहती है।
कुम्भकर्ण ने कहा–हे भाई! तुम तो मायावी हो, अपनी माया से राम का रूप धरकर उसके पास क्‍यों नहीं गये? रावण ने बताया-भाई! एक दिन मैं राम का रूप धरकर सीता के सम्मुख गया था परन्तु उस समय तो मेरी ऐसी दशा हो गई थी कि वह वर्णन से बाहर की बात है। अर्थात्‌ जब मैंने राम का रूप बनाया तो मन्दोदरी को छोड़कर सीता सहित लंका में जितनी भी महिलायें थीं वे सबकी सब मुझे माँ, बहिन और बेटियों के रूप में दिखाई देन लगीं। इसलिए तुरन्त ही मैंने राम के रूप को त्याग दिया।
भाइयों! देखा राम की नकल कर उन जैसी सूरत बनाते ही रावण ने लंका में महिलाओं को किस रूप में देखा था? है और नकल, नकल ही है। इसलिए दूसरे देशवासियों की नकल करके सिवाय हानि के लाभ नही हो सकता।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Aakhir Kyon?

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…