Search

गोपाष्टमी – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

गोपाष्टमी 

कार्तिक शुक्ल अष्टमी गोपाष्टमी के नाम से जानी जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण का गो चराने के लिए वन भेजा गया था। इस दिन प्रात: काल गौओं को स्नान कराकर बछड़े सहित जल, अक्षत, रोली, गुड़, जलेबी, वस्त्र तथा धूप दीप से आरती उतारते हैं। सांयकाल गायों के जंगल से वापिस लोटने पर साष्टांग प्रणाम कर उनके चरण रज से तिलक लगाना चाहिए। 
images%20(77)
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

One Response

Leave a Reply