Home Anmol Kahaniya भ्रम का भूत

भ्रम का भूत

1 second read
0
0
491
Download (2)

भ्रम का भूत

किसी एक माँ ने अपने बच्चे के मन में यह बात बैठा दी कि उस घर में एक भयानक भूत का निवास है। शाम को छ बजे बच्चे का पिता आया तो उसने बच्चे से कहा – उस घर में से पंखा ले आओ। बच्चा बोला – न, न मैं उस घर में नहीं जा सकता  क्योंकि वहाँ पर एक भूत रहता है।

पिता समझ गया कि किसी ने बालक के हृदय में भूत का भय बैठा दिया है। इसे  दूर करना चाहिए।  उसने नौकर को समझाया कि तू उस घर में जाकर छिप जा और एक पुतला भी लाकर रख दे। उसके बाद  उसने बच्चे को बुलाकर कहा – तुम मेरे साथ चलो।
Download (2)
तुम अपने हाथ में एक सोटा पकड़ लो और भूत को मारकर भगा देना। पिता के साथ होने से बच्चे में हिम्मत आ गई। अब दोनों साथ-साथ उस घर में गये। पिता ने कहा – देखो, जो यह लम्बा सा लेटा है, यही भूत है? ये इसके पैर हैं और ये उसके कान हैं? बच्चे ने कहा – हाँ पिताश्री! मैं जैसा कहता था यह वैसा ही है। पिताश्री ने बच्चे से कहा–तुम तो बहुत बलवान हो।
तुम्हारी तरह किसी ने दूध, घी का सेवन नहीं किया है। अभी कुछ दिन पहले तुमने उस छोकरे को पछाड़ दिया था ।इसलिए अब आगे बढ़ और इस भूत को भी मार डाल। अब बच्चा उछल-उछल कर उस भूत बने पुतले पर सोटा बरसाने लगा और नौकर चिल्लाने लगा। क्षण भर पश्चात्‌ पिताश्री ने कहा–बेटा! अब रुक, भूत मर गया है। यह सुनकर बच्चे को बड़ी प्रसन्नता हुई और हमेशा के लिए निडर हो गया।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
  • Images

    तृष्णा

    तृष्णा एक सन्यासी जंगल में कुटी बनाकर रहता था। उसकी कुटी में एक चूहा भी रहने लगा था। साधु …
  • Istock 152536106 1024x705

    मृग के पैर में चक्की

    मृग के पैर में चतकी  रात के समय एक राजा हाथी पर बैठकर एक गाँव के पास से निकलो। उस समय गांव…
  • Pearl 88

    मोती की खोज

    मोती की खोज एक दिन दरबार में बीरबल का अपानवायु ( पाद ) निकल गया। इस पर सभी दर्बारी हँसने ल…
Load More In Anmol Kahaniya

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…