Search

माँ की शिक्षा का प्रभाव – Effect of Mother’s Education

माँ की शिक्षा का प्रभाव 

एक विद्यार्थी अपनी पाठशाला में से अपने एक सहपाठी की पुस्तक चुराकर ले आया तथा उसे अपनी माँ को दे दी। माँ बोली -बेटा! तुमने बड़ा अच्छा किया। इस तरह से उस बच्चे को चोरी करने की आदत पड़ गई।
effect
कुछ बड़ा होने पर उसने पढ़ना-लिखना छोड़ दिया और पूरा डकैत बन गया। एक दिन वह डाका डालने गया और डकैती में पकड़ा गया। उसे फांसी की सजा सुनाई गई। जब उसे फांसी दी जाने लगी तो उससे उसकी अन्तिम ख्वाइश पूछी गई ।
वह बोला मुझे कुछ अपनी माता से कहना है। जैसे ही माँ ने बात सुनने को कान बढ़ाया, वैसे ही लड़के ने अपनी माँ का कान काट लिया। वहाँ पर उपस्थित लोग उसे धिककारने लगे तो तुरन्त लड़का बोला कि जब में पहली बार किताब की चोरी करके लाया था तो इसने मुझे डॉटने के बजाये मुझे प्रोत्साहित किया था। तब यदि मुझे यह डाँट देती तो शायद आज मुझे फाँसी का फन्दा न देखना पड़ता।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply