Home Aakhir Kyon? अपने ही गज से सबको मत मापो

अपने ही गज से सबको मत मापो

0 second read
0
0
715
Yard Stick

अपने ही गज से सबको मत मापो

एक तेली ने एक तोता पाल रखा था। किसी कारण वश तेली को दुकान छोड़कर कहीं जाना पड़ा। इतने में एक बिल्ली आयी। उसे देखकर तोता घबरा गया और पिंजड़े में छटपटाने लगा ।
इससे पिजड़ा तेल से भरे एक बर्तन पर गिर गया। इससे तेल से भरा बर्तन टूट गया। इसी समय तेली आ पहुचा। तेल को बहता देखकर तेली गुस्से में भर गया और तोते के माथे के बाल नोंच डाले।
Yard Stick
ऐसा करने से तोते का माथा गंजा हो गया। तोते को इससे बहुत दुःख हुआ। इसी समय सदगृहस्थ सेठ अपने नौकर के साथ खुले सिर उसकी दुकान पर आया उसकी गंजी खोपड़ी देखकर तोता खूब हंसा। सेठ ने तोते से हंसने का कारण पूछा।
तोता बोला मैं समझता था कि मैं ही इस तेली का नौकर हूं, जिससे तेली ने मेरी खोपड़ी गंजी कर दी है। आज अपने ही जैसे एक दूसरे तेली के नौकर को देखकर मुझे बड़ा आनन्द मिला है।
यह सुनकर सेठ हस पड़ा कि किस प्रकार लोग अपने अवगुणों की दूसरों से तुलना कर लेते हैं। सेठ की खोपड़ी तो स्वभाविक रूप से ही गंजी थी।
Load More Related Articles
Load More By amitgupta
Load More In Aakhir Kyon?

Leave a Reply

Check Also

What is Account Master & How to Create Modify and Delete

What is Account Master & How to Create Modify and Delete Administration > Masters &…