छोटी दीवाली
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चौदस को छोटी दीवाली होती है। दिन में आटे, तेल, हल्दी का उबटन बनाएं और उसे लगायें। बाद में लोग पट्टे के नीचे तेल का दिया जलाकर गर्म पानी से सिर सहित नहायें। भोजन करने से पहले इस प्रकार पूजा करें। एक थाली में पूजा की सामग्री एक कच्चा दीया, एक चौमुखा दीया और तेरह छोटे दीये लगायें। उनमें तेल बत्ती डाल दें।
पूजा की सामग्री और दीये, गद्दी के लिए ओर घर के लिए अलग अलग जलायें। जिनकी पूजा कर दीये पर जल, रोली, चावल, गुड़, धूप, अबीर, गुलाल, फूल, चार सुहाली, दक्षिणा चढ़ायें। शाम को पहले गद्दी की पूजा करें। बाद में घर आकर पूजन करें। सारी सामग्री चढ़ा दें। घर पर भी इसी प्रकार पूजा करने के बाद सारे दीये जलाकर सब कमरों में ,रसोई मे,चौक में, सीढ़ी में रख दें। गणेशजी व लक्ष्मीजी के आगे धूप कर दें।