Search

71

 71

अपने सर को जमा दिया
जगत के नश्वर में फसा
इसकी
जो कि फूले फिरते
ये धर्म के अगुवा करवा दिया
उनकी निज कर्त्तव्य से बिल्कुल विमुख बने
पण्डितों ने ढंग कुछ ऐसे किए बरबाद है
स्वार्थी को बना सत्य कर्म उनसे छुड़ा दिया
कहा तक उनके अनर्थों की कथा सोई कहे
बहुत कुछ थोड़े ही में कबीर ने समझा दिया।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply