नरक चतुर्दशी
जैसा कि इस ब्रत के नाम से ही स्पष्ट चतुर्दशी को किया गया पूजन और ब्रत यमराज को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी का दिन नरक चतुर्दशी का पर्व माना गया है। इस दिन नरक से मुक्ति पाने के लिए प्रातः काल तेल लगाकर अपामार्ग (चिचड़ी) पौधा के सहित जल से स्नान करना चाहिए। इस दिन शाम को यमराज के लिए दीपदान करना चाहिए। कहा जाता हे इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण जी ने नरकासुर नामक दैत्य का संहार किया था।