कार्तिक की कहानी (3)
किसी गांव में एक सास थी। वह कार्तिक नहाने बारह कोस जाती, बारह कोस आती। बहू जो थी कठडे में पानी डालकर कहती-मन चंगा तो कठोती में गंगा। वहीं गंगाजी आ जाती थी ओर वह नहा लेती। एक दिन सास की नथ बह गई। घर पर बहू नहाई तो उसके कठडे में आ गई। उसने निकालकर रख ली। सास आई और उदास होकर बैठ गई। बहू बोली-सासू मां आप उदास क्यों बैठी हो? सास ने कहा-मेरी नथ गंगा में बह गई। बहू बोली-मेरे हाथ में आ गई। सास बोली-कैसे? वह बोली-सासूजी तुम तो बारह कोस जाती हो, और बारह कोस आती हो, में तो कठडे में पानी डालकर कहती हूँ कि मन चंगा तो कटोती में गंगा। गंगाजी यहीं पर आ जाती हैं। उसी में तुम्हारी भी नथ बहकर मेरे पास आ गई। और मैंने ले ली। जैसी सास को आई, किसी को नहीं आए, जैसी बहू को आई, वैसी सब को आए।