Search

श्री गोवर्धन महाराज की आरती – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

श्री गोवर्धन महाराज की आरती 

images%20(69)
श्री गोवर्धन महाराज, महाराज तेरे माथे मुकूट विराज रह। तो पे पान चढें, तो पे फूल चढ़ें ओर चढें दूध की धार, ओ धारा तेरे माथे……. 
तेरे कानन में कुण्डल सोहे, तेरे गले वेजन्ती माल, ओ माल। तेरे माथे……. 
तेरी सात कोस की परिकम्मा, तेरी दे रहे नर और नार, ओ नारा तेरे माथे……
तेरे जतीपुरा में दूध चढ़त हे तेरी हो रही जे जे कार, ओ कार। तेरे माथे………… 
तेरे चरणों में मानसी गंगा बहे तेरी माया अपरमपार, ओ पार। तेरे माथे…………
बृज मंडल जब डूब देखा, ग्वाल बाल जब व्याकुल देखे, लिया नख पर गिरवरधार, ओ धार। तेरे माथे…… 
वृंदावन की कुंज गली में, तो खेल रहो नन्दलाल, ओ लाल। तेरे माथे “चन्द्र सखी’ भज बाल कृष्ण छवि, तेरे चरणों पै बलिहार, ओ हार। तेरे माथे………. 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply