बुद्धिमान बालक
एक बार की बात है कि एक विद्यालय में एक अध्यापक महोदय ने छात्रों से पूछा कि तुम में से कोई बतला सकता है कि ईश्वर कहाँ रहता है? उनमें से एक छात्र हाथ जोड़कर बोला–गुरुजी! क्या आप हमें बता सकते हैं कि ईश्वर कहाँ नहीं है? लड़के की बात सुनकर गुरुजी चुप रह गये और उस बालक को बुद्धिमता की भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगे।