Search

कब, कब को ?

। कब, कब को ?

…_ एक राजा ने अपनी राज्य सभा में आज्ञा दी कि जो व्यक्ति दो अब के, दो तब के और दो अब के न तब के , लायेगा उसे बहुत सा ईनाम मिलेगा। ( दूसरे दिन जब राज्य सभा लगी तो एक मंत्री दो राजा, | दो सन्‍्यासी तथा दो साधारण आदमियों को लेकर राजा के 
) सामने उपस्थित हुआ और बोला –लीजिये महाराज! आपकी 
ल्‍ आज्ञानुसार मैं आदमी ले आया हूँ। 
) राजा ने पूछा–यह कैसे ? । मंत्री बोला-देखिये स्वामी! यह आपके सामने दो राजा 
| खड़े हैं। इन्होंने पहले अच्छे कार्य किये थे, इसलिए अब 
| उसका अच्छा फल भोग रहे हैं। ये तो अब के हैं । यह ठटो , | सन्‍्यासी जो अच्छा काम कर रहे हैं, ये तब के आगे जाकर 
ल्‍ भोगेंगे । इसलिए यह तब के और यह जो साधारण मनुष्य हैं 
| येन तो अब ही कोई काम कर रहे हैं और न पहिले ही किया 
। है। अतएव यह न तो अब के ही हैं और न तब के ही हैं। 
‘ मंत्री की चतुराई पर राजा बहुत ही प्रसन्न हुआ और ढेर 
। सारा इनाम प्रदान किया। 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply