Search

कबीर भजन १६३

कबीर भजन १६३
तेरा बिगरी बात बन जाई,
हरिनाम जपा कर भाई। टेक
स्याही गई सफेद आई,
फेर क्या बनेगा भाई ।
राम नाम के बड़े आलसी,
तुम्हारी मति बौराई ।
दुनिया दौलत माल खजाना,
बधिया बैल ओ गाई ।

हम जानी माया संग चलेगी,
सबकी थहा रह जाई ।
भाई बन्धु कुटुम्ब कबीजा,
काम न आई ।
हम जानी काया संग चलेली,
हस अकेला जाई ।

सूआ पढ़ावल गनका तारी,

तर गई मीराबाई ।

कहत कबीर सुनो भाई साधो,
तिर गए सदन कसाई ।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

CALLENDER
September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
FOLLOW & SUBSCRIBE