Search

भारतीय संस्कृति में भोजन मे क्या नियम हैं? – What are the rules in food in Indian culture?


भारतीय संस्कृति में भोजन मे क्या नियम हैं?
भारतीय संस्कृति में भोजन के नियम | indian Eating Habits and Customs | Hindu  Rituals - YouTube
What are rules in food in Indian culture?

भोजन करते समय सर्व-प्रथम भोजन (अन्न) को प्रणाम करें
जो तुम्हारी क्षुधा तृप्त करता है।
भोजन की कभी निन्दा न करें क्योंकि तुम्हें तो भोजन ( जैसा भी है) मिल रहा है।
कितने ऐसे हैं जिन्हें दो-दो दिन तक भोजन ही नहीं मिलता।
स्नान के पश्चात् भोजन करें।
बातें करते हुए भोजन न करें अर्थात् भोजन करते समय चुप रहना चाहिए।
कई लोगों के साथ बैठकर भोजन करते समय बहुत जल्दी
भोजन करके उठना नहीं चाहिए। अन्य लोगों को भी खाने का अवसर दें।
जूते, चप्पल आदि पहनकर भोजन न करें।
भोजन में कमूल दल के पत्ते, आम और केले के पत्ते, सोने और चाँदी के बर्तन ही शुद्ध माने गये हैं।
सबको खिलाने के बाद सबसे अंत में स्वयं भोजन ग्रहण करें।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply