Search

प्रयत्न – कौशल की कहानी” (Effort – A Tale of Endeavor)

प्रयत्न

एक राजा युद्ध में कई बार हार जाने के कारण चिन्तामग्न होकर वनों में एक वृक्ष के नीचे बैठा था। अचानक उसकी 

दृष्टि एक मकड़ी पर पड़ी जो बार-बार अपना घागा फेंक रही थी परन्तु वह टूट जाता था। सातवीं बार वह अपने प्रयल में सफल ही। 
Try-a small story in hindi
यह देखकर राजा का भी होंसला बढ़ गया और सोचने लगा कि यह मकड़ी छः बार अपने प्रयल में असफल रहने पर भी प्रयत्न करती री ओर अपने प्रयास में सातवीं बार सफल रही। में एक पुरुष होकर भी हिम्मत छोड़ बैठा हूँ। राजा के मन में वह विश्वास उभर गया ओर फिर से अपनी सेना लेकर युद्ध करने निकल पड़ा। अबकी बार युद्ध में उसको सफलता प्राप्त हुई। 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply