सकट चौथ उद्यापन
अगर आपका इसी साल में बेटा हो या बेटे का विवाह हो तो चोथ माई का उद्यापन होता है। एक सेर सफेद तिल ओर एक सेर गुड़ मिलाकर तिलकुट करें और एक चम्मच से तिलकुट की तेरह कुढी करें और उस पर एक तीयल रख इच्छानुसार रुपये रखकर हाथ फेरकर रोली, चावल, मिनश्कर बाद में सासूजी के पैर छूकर दे दें। चौथ माई की कहानी सुनें और सिर्फ चौथ का उद्यापन करें तो एक थाली में तेरह जगह चार-चार जगह हलवा रखें और एक तीयल, रुपये उस पर रखकर सास को पेर छू कर दें। ब्राह्मणी जिमायें। उन्हें एक कुढ़ा, हलवा पूरी दे दें। टिकक््का लगा कर दक्षिणा दें। कोई भी उद्यापन करें तो इस प्रकार उद्यापन की तैयारी करें।