Search

गर्व किस पर? -Proud of whom?

गर्व किस पर ?
बादशाह संत के पास उपदेश लेने पहुँचे थे । संत ने पूछा-तू रेगिस्तान मेँ भटक जाय, प्यास के मारे मर रहा हो और उस वक्त सड़े नाले का एक प्याला पानी लेकर कोई तेरे पास आकर कहे- इस प्याले भर पानी का मूल्य तेरा आधा राज्य है । 
When do you feel most proud of whom you are? – Discovering your ...
Pround of Whom
‘मैं तुरंत वह पानी ले लूँगा । बादशाह ने  झट से उत्तर दिया । साघु ने फिर पूछा-वह सड़ा पानी पेट मेँ पहुँच कर रोग उतपन कर दे । तू पीड़ा से छटपटाने लगे । मरणासन्न हो जाय और तब एक हकीम पहुँचकर 
कहे- अपना बाकी आधा राज्य दे दो तो तुम्हें ठीक कर सकता हूँ । ‘ 
बादशाह बोले… इसमें पूछने की कोई बात ही नहीं । मैं उसे बाकी आधा राज्य दे दूँगा । जीबन ही नहीं रहेगा तो राज्य किस काम आयेगा ।’ 
संत ने समझाया- तब तू बादशाहत का घमंड किस पर करता है ? एक प्याले सड़े पानी और उससे उत्पन्न विकार को दूर करने के मूल्य मेँ जो दिया जा सके, उस राज्य पर तेरा गर्व है ? ‘ -सु० सिं०।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

CALLENDER
September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
FOLLOW & SUBSCRIBE