ऐसे जाने आप पूर्व जन्म में क्या थे और अगलें जन्म में क्या होगें
नई दिल्ली: हम सब को यह जाननें की हमेशा चाहत होती है कि हम पिछलें जन्म में क्या थे। जब हम लोगों को कोई परेशानी या काम में कोई रूकावट होती है तो हम लोग बोल देते है कि पिछलें जन्म के कर्म है। ज्योतिषों का भी मानना है कि हमारे पूर्व जन्म का हिसाब इस जन्म में होगा इसी कारण हमें सुख और दुख प्राप्त होता है। ज्योतिषों के अनुसार हम कुण्डली के माध्यम से इस समय का ही नही पूर्व जन्म और अगलें जन्म का भी पता कर सकते है।
पूर्व जन्म में क्या थे
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पूर्व जन्म जाननें के लिए आपको लग्न और लग्नेश की स्थिति को देखना चाहिए। यदि आपकी कुण्डली में गुरु लग्न यानी पहले घर में बैठा है तो यह समझना चाहिए कि पूर्वजन्म में आप किसी विद्वान परिवार में जन्मे थे। यदि लग्नेश मंगल अथवा सूर्य लग्न भाव में बैठा है तो आप पूर्व जन्म में क्षत्रिय रहे होंगे अथवा क्षत्रिय समान आपके कर्म रहे होंगे। वैसे ज्योतिषों के मुताबिक आप चाहे तो खुद भी पता लगा सकते हैं कि आप पिछले जन्म में क्या थे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपकी कुण्डली में गुरु लग्न यानी पहले घर में बैठा है तो यह समझना चाहिए कि पूर्वजन्म में आप किसी विद्वान परिवार में जन्मे थे।