कुत्ते का लालच
आधी छोड़ पूरी को धावे, आधी पावै न पूरी पावै।
जाड़ों के मौसम में एक कुत्ता कहीं से किसी की आधी रोटी चुरा कर ले आया और नदी के तट पर पहुंचा। । उस समय उसने अपनी परछायी नदी के जल में देखी तो , वह समझा कि कोई दूसरा कुत्ता भी रोटी का टुकड़ा लिए आ रहा है। उसने सोचा पहले इसी का टुकड़ा छीनकर खा लिया जाये।
![कुत्ते का लालच 1 The Greedy Dog Story With Moral For Kids](https://i0.wp.com/aakhirkyon.in/wp-content/uploads/2023/09/The-Greedy-Dog-Story-With-Moral-For-Kids.jpg?resize=300%2C205&ssl=1)
जैसे ही वह अपनी परछायी को दूसरा कुत्ता समझकर भौंका वैसे ही उसके मुख की रोटी भी पानी में गिर गयी और स्वयं भी पानी में डुबकियां खाने लगा। अब वह बड़ी कठिनाई से नदी से बाहर निकलकर आया। वह अपनी आधी रोटी भी खो चुका था। किसी ने सच ही कहा है कि लालच बुरी बला है। लालच करने वालो की यही दशा होती है।
One Response
Yes! Finally something about Zeytinburnu Nakliyeci.