Search

क्षय? – Decay?


क्षय? 
एक दिन एक घमंडी युवक ने इंगलैंड की महारानी एलिजाबेथ के आदर भाज़न तथा प्रख्यात शूर सर वॉल्टर रैले को द्वन्द युद्ध की चुनौती दी । उस समय यूरोप में द्वन्द-युद्ध की चुनौती को अस्वीकार करना अत्यन्त कायस्ता का चिन्ह माना जाता था । सर रैले तलवार चलाने में अत्यन्त निपुण थे; किंतु उन्होंने उस युवक की चुनौती अस्वीकार कर दी ।
Top 10 Decay Quotes - BrainyQuote
Decay
इससे उस असभ्य युवक ने घृणापूर्वक सर रैले के मुख पर थूक दिया । बिना किसी उत्तेजना के रैले बोले – जितनी सरलता से अपने मुख पर पड़े इस धूक को मैं रूमाल निकालकर पोंछ सकता हूँ यदि उतनी ही सरलता से मानव हत्या का पाप भी पोंछा जा सकता तो अवश्य मैं तलवार निकालकर तुम्हारे साथ भिड पड़ता ।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply