क्षय?
एक दिन एक घमंडी युवक ने इंगलैंड की महारानी एलिजाबेथ के आदर भाज़न तथा प्रख्यात शूर सर वॉल्टर रैले को द्वन्द युद्ध की चुनौती दी । उस समय यूरोप में द्वन्द-युद्ध की चुनौती को अस्वीकार करना अत्यन्त कायस्ता का चिन्ह माना जाता था । सर रैले तलवार चलाने में अत्यन्त निपुण थे; किंतु उन्होंने उस युवक की चुनौती अस्वीकार कर दी ।
![]() |
Decay |
इससे उस असभ्य युवक ने घृणापूर्वक सर रैले के मुख पर थूक दिया । बिना किसी उत्तेजना के रैले बोले – जितनी सरलता से अपने मुख पर पड़े इस धूक को मैं रूमाल निकालकर पोंछ सकता हूँ यदि उतनी ही सरलता से मानव हत्या का पाप भी पोंछा जा सकता तो अवश्य मैं तलवार निकालकर तुम्हारे साथ भिड पड़ता ।