Search

अवरोध -Barrier

अवरोध 
एक सज्जन पुरुष के सम्बन्ध में प्रख्यात था कि उन्हें क्रोध आता ही नहीं है । कुछ लोगों को किसी संयमी को संयमच्युत करने में आनन्द आता है । ऐसे ही कुछ लोगो ने उनके सेवक से कहा-तुम यदि अपने स्वामी को उत्तेजित कर सको तो तुम्हें पुरस्कार दिया जायगा ।
Barrier Meaning - YouTube
Barrier
सेवक जानता था कि उसके स्वामी को अपने पलंग का बिछोना सिकुडा हुआ तनिक भी अच्छा नहीं लगता । उसने रात में उनका बिछोना सम्हाला ही नहीं । प्रात८काल उन्होंने सेवक से कहा- कल बिछोना ठीक नहीं बिछा था ।

सेवक ने बहाना कर दिया-मैं उसे ठीक करना भूल गया ।

कोई भूल हो तो सुधरे किंतु जब जानबूझकर कोई भूल करना चाहे तो भूल सुधरे केसे । बिछोना दूसरे दिन भी ठीक नहीं बिछा और तीसरे दिन भी ठोक नहीं बिछा । उस दिन सवेरे उठने पर वे सेवक से बोले…लगता है कि तुम बिछोना ठीक करने के काम से ऊब गये हो और चाहते हो कि मेरा यह स्वभाव छूट जाय । कोई बात नहीं, मुझे अब सिकुड़े बिछोने पर ही सो रहने की आदत पड़ती जा रही है ।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply