Search

गर्भस्थ शिशुपर माताके जीवनका गम्भीर प्रभाव पड़ता है

भक्तश्रेष्ठ प्रहादजीको दैत्यराज हिरण्यकशिपु भगवान्‌के स्मरण-भजनसे विरत करना चाहता था। उसकी धारणा थी कि ‘प्रहाद अभी बालक है, उसे किसीने बहका दिया है। ठीक ढंगसे शिक्षा मिलनेपर उसके विचार बदल जायँगे।’ इस धारणाके कारण दैत्यराजने प्रह्मदको शुक्राचार्यके पुत्र षण्ड तथा अमर्कके आश्रममें पढ़नेके लिये भेज दिया था और उन दोनों आचार्योको आदेश दे दिया था कि वे सावधानीपूर्वक उसके बालकको दैत्योचित अर्थनीति, दण्डनीति, राजनीति आदिकी शिक्षा दें। 

आचार्य जो कुछ पढ़ाते थे, उसे प्रह्मद पढ़ लेते थे, स्मरण कर लेते थे; किंतु उसमें उनका मन नहीं लगता था। उस शिक्षाके प्रति उनकी महत्त्वबुद्धि नहीं थी। जब दोनों आचार्य आश्रमके काममें लग जाते, तब प्रह्मद दूसरे सहपाठी दैत्य-बालकोंको अपने पास बुला लेते। एक तो वे राजकुमार थे, दूसरे उन्हें मारनेके दैत्ययाजके अनेक प्रयल व्यर्थ हो चुके थे; इससे सब दैत्य-बालक उनका बहुत सम्मान करते थे। प्रह्मादके बुलानेपर वे खेलना छोड़कर उनके पास आ जाते और ध्यानसे उनको बातें सुनते। प्रह्मद उन्हें संयम, सदाचार, जीवदयाका महत्त्व बतलाते; सांसारिक भोगोंकी निस्सारता समझाकर भगवान्‌के भजनकी महिमा सुनाते। बालकोंको यह सब सुनकर बड़ा आश्चर्य होता। दैत्य-बालकोंने पूछा –‘ प्रहादजी ! तुम्हारी अवस्था छोटी है। तुम भी हमलोगोंके साथ ही राजभवनमें रहे हो और इन आचार्योंके पास पढ़ने आये हो। तुम्हें ये सब बातें कैसे ज्ञात हुईं?” | प्रह्दादजीने बतलाया–“’भाइयो! इसके पीछे भी एक इतिहास है। मेरे चाचा हिरण्याक्षकी मृत्युके पश्चात्‌ मेरे पिताने अपनेको अमरप्राय बनानेके लिये तपस्या करनेका निश्चय किया और वे मन्दराचलपर चले गये। उनकी अनुपस्थितिमें देवताओंने दैत्यपुरीपर आक्रमण कर दिया। दैत्य अपने नायकके अभावरमों पराजित हो गये और अपने स्त्री-पुत्रादिकों छोड़कर प्राण बचाकर इधर-उधर भाग गये। देवताओंने दैत्योंके सुने घरॉको लूट लिया और उनमें आग लगा दी। लूट-पाटके अन्तमें देवराज इन्द्र मेरी माता कयाधूको बन्दिनी बनाकर अमरावती ले चले। मार्गमें ही देवर्षि नारद मिले। उन्होंने देवराजको डॉटा–‘इन्द्र ! तुम इस परायी साध्वी नारीको क्‍यों पकड़े लिये जाते हो? इसे तुरंत छोड़ दो।! 
“’इन्द्रने कहा–‘ देवर्षि! इसके पेटमें दैत्यराजका बालक है। हम दैत्योंका वंश नष्ट कर देना चाहते हैं। इसका पुत्र उत्पन्न हो जाय तो उसे मैं मार डालूँगा और तब इसे छोड़ दूँगा।” 
“नारदजीने बताया–‘ भूलते हो, देवराज! इसके गर्भमें भगवान्‌का महान भक्त है। तुम्हारी शक्ति नहीं कि तुम उसका कुछ भी बिगाड़ सको।’ 
“देवराजका भाव तत्काल बदल गया। वे हाथ जोड़कर बोले–‘ देवर्षि क्षमा करें! मुझे पता नहीं था कि इसके गर्भमें कोई भगवद्भक्त है।’ इन्द्रने मेरी माताको परिक्रमा की। गर्भस्थ शिशुके प्रति मस्तक झुकाया और मेरी माताकों छोड़कर चले गये। 
नारदजीने मेरी मातासे कहा–‘ बेटी! मेरे आश्रममें चलो और जबतक तुम्हारे पतिदेव तपस्यासे निवृत्त होकर न लौटें, तबतक वहीँ सुखपूर्वक रहो।’ 
देवर्षि तो आश्रममें दिनमें एक बार आते थे, किंतु मेरी माताको वहाँ कोई कष्ट नहीं था। वह आमश्रमके अन्य ऋषियोंकी सेवा करती थी। देवर्षि नारदजी उसे भगवद्भक्तिका उपदेश किया करते थे। देवर्षिका लक्ष्य मुझे उपदेश करना था। माताके गर्भमें ही वे दिव्य उपदेश मैंने सुने। बहुत दिन बीत जानेके कारण और स्‍त्री होनेसे घरके कामोंमें उलझनेके कारण माताको तो वे उपदेश भूल गये; किंतु देवर्षिकी कृपासे मुझे उनके उपदेश स्मरण हैं।”! 
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply