Search

नितनेम की कहानी – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

नितनेम की कहानी 

 एक बूढ़ा बाबा खाने कमाने जाता था। रास्ते में एक मन्दिर पड़ता । वहां पर बहुत सारी ओरतें बेठीं नितनेम की कहानी कहती थीं। बाबा बोला-हे बेबे तुम ये कहा कह रही हो। वे बोलीं-बाबा हम नितनेम कौ कहानी कह रही हैं, तुम भी सुन लो। वार सोमवार, वार मंगलवार, वार बुधवार, बार बृहस्पतिवार, वार शुक्रवार , वार शनिवार, वार रविवार पीछे सोमवार महादेव का वार । नो निध बारह सिद्ध बूढ़े बाबा तेरा आसरा, भरियो पीहर सासरा। धन के ढेर लग गये। बाबा तेरे भाग का हुआ हे मेरे भाग्य का होगा तो घर ने ही हो जायेगा घर गया। 
images%20(97)
बुढ़िया बोली-कुछ कमा के लाया! बूढ़ा बोला-हाँ, बहुत कुछ कमा कर लाया हूँ। नितनेम का नियम लाया हूँ, जगा जोत की रोटी लाया हूँ। एक लोटे पानी में चावल और चीनी डालकर ले आ नितनेम की कहानी कहेंगे। नितनेम कोन कहानी कही। वार सोमवार, वार मंगलवार, वार बुधवार, वार बृहस्पतिवार, वार  शुक्रवार, वार शनिवार, वार रविवार, पीछे आया सोमवार महादेव का वार नो निधि बारह सिधि। बूढे बाबा तेरा आसरा भरियो पीहर सासरा, तो म्हारे तो बहुत हो गया। बेटी बेरा ले आवें, बेटी के घर गया। बोला-बेटी तू दुखी के सुखी है? बेटी बोली-बाबा मैं तो बहुत दूखी हूं। हो तो खा लेते हैं नहीं तो मुंह पे हाथ फेर के सो जाते हें। बूढ़ा बोला-कोई बात नहीं बेटी सब ठीक हो जायेगा, नितनेम का नियम ले ले। लोटा भरके पानी लेकर उसमें चावल ओर चीनी के दाने डालकर ला। बेटी लोटा भर पानी में चीनी और चावल के दाने डालकर लाई, कहानी कही वार सोमवार, वार मंगलवार, . वार बुधवार, वार बृहस्पतिवार, वार शुक्रवार, वार शनिवार, वार रविवार पीछे आया सोमवार महादेव का वार। नो निधि बारह सिधि बूढ़े बाबा तेरा आसरा, भरियो पीहर सासरा। कहानी कहते ही धन के ढेर लग गये। देवरानी-जेठारी भागी-भागी आईं, पूछने लगीं-तेरा बाप आया था क्या लाया? 
उसने बोला-मेरा बाप तो बहुत कुछ दे गया नितनेम का नियम दे गया जगा जोत की रोटी दे गया। देवरानी-जेठानी बोलीं-हमें भी सुना दे। वह बोली-तुम भी सुन लो वार सोमवार, वार मंगलवार, वार बुधवार, वार बृहस्पतिवार, वार शुक्रवार , वार शनिवार, वार रविवार पीछे आया सोमवार महादेव का वार नो निधि बार सिद्ध बूढ़े बाबा तेरा आसरा भरियो पीहर सासरा। धन के ढेर लग गये, जैसे नित नेम भगवान बाबा के टूटा बेटी के टूटा ऐसे सब के टूटियों। कहने वाले के यहां भी और सुनने वाले के यहां भी।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

CALLENDER
September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
FOLLOW & SUBSCRIBE