Search

सालिग्राम जी का भजन – हिन्दुओ के व्रत और त्योहार

  सालिग्राम  जी का भजन 

कहाँ बैठी तुलसा रानी कहाँ बैठे  राम, कहाँ बैठे रे मेरे सालिग्राम बोली री सखी सब राम ही राम  गमले बैठी तुलसा रानी मंदिर बैठे राम छोटी सी  गुफा मेरे मे सालिग्राम  बोली री सखी सब राम  ही राम क्या पहने तुलसा रानी क्‍या  पहने राम, क्‍या पहने री मेरे सालिग्राम बोलो री सखी सब राम ही राम, लहंगा पहने तुलसा रानी पीताम्बर पहने राम छोटा सा झबलिया मेर सालिग्राम, बोलो री सखी सब राम ही राम क्या ओढे तुलसा रानी क्‍या ओढे राम, क्‍या ओढे री मेर सालिग्राम बोलो री सखी सब राम ही राम शाल ओढे तुलसा रानी दुशाला आढ़ राम काली सी कमलिया मेरे सालिग्राम, बोलो री सखी सब राम ही राम क्या खावे तुलसा रानी क्‍या खावे राम, क्‍या खाव री मेरे सालिग्राम बोली री सखी सब राम ही राम, लड्डू खाबे तुलसा रानी पेड़े खाव राम माखन मिश्री मेरे सालिग्राम, बोलो री सखी सब राम ही राम कया पीव तुलसा रानी क्‍या पोवें राम, क्‍या पीवें री मेरे सालिग्राम बोलों री सखी सब राम ही राम जल पीवें तुलसा रानी झारा पीवें राम दूध बताशा मेरे सालिग्राम, बोलो री सखी सब राम ही राम
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply