Search

फलने का मौका देना चाहिये-Should be allowed to flourish

फलने का मौका देना चाहिये

किसी वस्तु को रखने या हटा देने के सम्बन्ध में  बहुत सोच-समझकर निर्णय करने से बड़े-से-बड़ा लाभ होते देखा गया है।

बहुत पहले को बात है । एक व्यक्ति ने अपने अंगूर के बगीचे में एक अंजीर का पेड़ लगा रखा था। बहुत दिनों से उसमें फल नहीं लगे थे।
Flourishing in Positive Psychology: Definition + 8 Practical Tips ...
Should be allowed to flourish

यह पेड़ निरर्थक सिद्ध हुआ । इसने इतनी जमीन  व्यर्थ घेर रखी है । तीन साल हो गये, पर इस ठूठ में  एक फल भी नहीं लगा। इसे काट डालो। बगीचे के मालिक ने माली को आदेश दिया।

मालिक एक साल का और मौका दीजिये। मैं इसके चारो और थाला बनाऊंगा। पानी और खाद दूंगा। हो सकता है कि हमारी एक साल की प्रतीक्षा फलवती हो जाए और इस ठूठ में नए प्राण लहर उठे। माली ने मालिक से प्रार्थना की ।

उसे विश्वास दिलाया की यदि इसमे फल नहीं लगेंगे तो काट डालूँगा।

तुम ठीक कहते हो, माली ! प्रतीक्षा से भी  सफ़लता मिलती है । मालिक ने आदेश बदल दिया।  उसे फल की आशा थी और सचमुच अगली साल फल लग गये।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

CALLENDER
September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
FOLLOW & SUBSCRIBE