Search

श्रद्धा, धर्य और उद्योगसे अशक्य भी शक्‍्य होता है

महाराज सगरके साठ सहस््न पुत्र महर्षि कपिलका अपमान करके अपने ही अपराधसे भस्म हो गये थे। उनके उद्धारका केवल एक मार्ग था-उनकी भस्म गड्भाजलमें पड़े। परंतु उस समयतक गड़ाजी पृथ्वीपर आयी नहीं थीं। वे तो ब्रह्मलोकमें ब्रह्माजीके कमण्डलुमें ही थीं। सगरके पौत्र अंशुमान्‌ने उनको पृथ्वीपर लानेके लिये तपस्या प्रारम्भ की और तपस्या करते-करते ही उनका देहावसान भी हो गया। उनके पुत्र दिलीपने तपस्या करके पिताके कार्यको पूरा करना चाहा, किंतु वे भी असफल रहे। उनकी आयु भी तपस्या करते-करते समाप्त हो गयी। दिलीपके पुत्र भगीरथने जैसे ही देखा कि उनका ज्येष्ठ पुत्र राज्यकार्य चला सकता है, उसे राज्य दे दिया और स्वयं वनमें चले गये। पिता-पितामह जिस कार्यको पूरा नहीं कर सके थे, उसे उन्हें पूरा करना था। दीर्घकालीन तपस्याके पश्चात्‌ गड़ाजीने प्रसन्न होकर दर्शन भी दिया और बोलीं–‘ मेरे वेगको सहेगा कौन? वैसे भी मैं पृथ्वीपर नहीं आना चाहती; क्योंकि यहाँके पापी मुझमें स्नान करेंगे। उनका पाप मुझमें रह जायगा। वह पाप कैसे नष्ट होगा?! 

भगीरथने निवेदन किया –‘ भगवान्‌ शंकर आपका बेग सम्हाल लेंगे। पापका भय आप न करें। भगवद्धक्त महात्मागण भी आपमें स्नान करेंगे। उनके हृदयमें पापहारी श्रीहरि निवास करते हैं। अत: उन भक्तोंके स्पर्शसे आप सदा शुद्ध बनी रहेंगी।!’ 
गड़ाजी प्रसन्न हो गयीं। भगीरथको फिर तपस्या करके शंकरजीको प्रसन्न करना पड़ा। आशुतोषने गड़ाजीको मस्तकपर धारण करना स्वीकार कर लिया। परंतु ब्रह्मलोकसे पूरे वेगसे आकर गड्ाजी उन विराट्मूर्ति धूर्जटिकी जटाओंमें ही समा गयीं। वहाँसे उनका एक बूँद जल भी बाहर नहीं आया। भगीरथने फिर सदाशिवकी स्तुति प्रारम्भ को, तब कहीं जटा निचोड़कर शंकरजीने गड्भाको बाहर प्रकट किया। 
‘ श्रेयांसि   बहुविघ्लानि।’ भगीरथके साथ गज्जाजीने यह निश्चय किया था कि भगीरथ रथपर बैठकर आगेआगे चलें और पीछे-पीछे गड़जीका प्रवाह चले। किंतु कुछ दूर जानेपर भगीरथ देखते हैं कि गड्जाका प्रवाह तो कहीं दीख नहीं रहा है। बात यह हुई कि मार्ममें गड्भाजी जहु ऋषिका आसन-कमण्डलु अपनी धाराके साथ बहा ले गयीं, अत: क्रोधमें आकर ऋषिने गड़ाको ही पी लिया था। भगीरथने पीछे लौटकर देखा कि गड़ाजीके प्रवाहके स्थानपर रेत उड़ रही है। अब उन्होंने किसी प्रकार प्रार्थाा करके ऋषिको प्रसन्न किया। ऋषिने गड़ाको अपनी पुत्री बनाकर, जाँघ चीरकर बाहर निकाला। इससे गड़ाजी जाह्वी कहलायीं । 
भगीरथकी तपस्या, श्रद्धा, धेर्य और उद्योगके प्रभावसे उनके पूर्वज सगरके पुत्रोंकी भस्म गड्भाजलमें पड़ी। वे मुक्त हो गये। साथ ही संसारका अपार कल्याण हुआ। परमपावन गड्ढा-प्रवाह मर्त्यलोकके प्राणियोंक लिये सुगम हो गया। 

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply